CET Graduation Level Answer Key 2024 सीईटी स्नातक स्तर की ऑफिसियल उत्तरकुंजी जारी

CET Graduation Level Answer Key 2024 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा समान पात्रता परीक्षा (CET) स्नातक स्तर परीक्षा 27 सितंबर और 28 सितंबर 2024 को लगातार दो दिन तक राज्य के 25 जिलों में करवाई जा रही है। यह परीक्षा प्रत्येक दिन दो शिफ्ट एवं चार चरणों में आयोजित की जा रही है।

सीईटी स्नातक स्तर परीक्षा संपन्न होने के बाद से अभ्यर्थियों को अपनी-अपनी पारियों की CET Answer Key जारी होने का इंतजार रहता है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा Rajasthan CET Graduation Level Official Answer Key 2024 20 नवंबर को जारी की जाएगी।

CET GRADUATION LEVEL की ANSWER KEY जारी होने के बाद ONLINE आपत्तियां मांगी जाएगी। कर्मचारी चयन बोर्ड से पहले राज्य के अलग अलग विश्वसनीय कोचिंग संस्थानों द्वारा RSMSSB CET Answer Key Release की गई थी।

CET Graduation Level Answer Key 2024 Highlight

Exam OrganizationRajasthan Staff Selection Board (RSMSSB)
Name Of ExamCommon Eligibility Test (Graduation Level)
Exam Date27 Sep and 28 Sep 2024
CET Official Answer Key Release20 November
CategoryCET Answer Key PDF Download

CET Graduation Level Answer Key 2024

CET Graduation Level Answer Key 2024 के जरिए अभ्यर्थी सही और गलत उत्तरों का मिलान करके सीईटी में बनने वाले स्कोर के बारे में पता कर सकते है। जिन अभ्यर्थियों को सीईटी स्नातक स्तर परीक्षा में न्यूनतम 40% या इससे अधिक अंक प्राप्त होंगे, केवल वही अभ्यर्थी स्नातक स्तर सीईटी में शामिल 11 प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकेंगे।

यदि कोई अभ्यर्थी सीईटी स्नातक स्तर परीक्षा में न्यूनतम 40% अंक भी प्राप्त नहीं कर पाते है, या सीईटी परीक्षा में शामिल ही नही हुए है तो ऐसे सभी अभ्यर्थियों को सीईटी स्नातक स्तर परीक्षा में शामिल 11 भर्तियों से बाहर कर दिया जाएगा। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है उनके लिए यहां शिफ्ट वाइज उत्तर कुंजी उपलब्ध कराई गई है।

CET Graduation Level Master Paper & Answer Key

सीईटी ग्रेजुएशन लेवल एग्जाम में शामिल अभ्यर्थी प्रथम पारी, द्वितीय पारी, तृतीय पारी और चतुर्थ पारी में से जिस पारी में शामिल हुए है सभी के लिए शिफ्ट के नाम सहित यहां दी गई प्रश्न पत्र की पीडीएफ पर क्लिक करके आसानी से आंसर की पीडीएफ प्राप्त कर सकते है।

CET EXAMQUESTION PAPERANSWER KEY
First ShiftCLICK HERECLICK HERE
Second ShiftCLICK HERECLICK HERE
Third ShiftCLICK HERECLICK HERE
Fourth ShiftCLICK HERECLICK HERE

Leave a Comment