Reet Passing Marks 2025 : REET परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए श्रेणी वार कितने अंक लाना अनिवार्य है ,रीट श्रेणीवार अंक जारी

Reet Passing Marks 2025 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित राजस्थान पात्रता परीक्षा (आरईईटी) 2025 का विस्तृत विज्ञापन के बारे मे राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि आरईईटी का विस्तृत विज्ञापन 25 नवंबर को जारी किया जाएगा। फरवरी माह मे रीट परीक्षा का आयोजन प्रस्तावित है। इस बार रीट परीक्षा में चार की बजाय पाँच ऑप्शन होंगे।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा हर बार भांति इस बार भी रीट परीक्षा का आयोजन करने जा रहे है ।बोर्ड द्वारा रीट का नोटिफिकेशन नवंबर माह मे जारी किया जा रहा है। इस परीक्षा में 18 लाख से अधिक अभ्यर्थी भाग लेने की उम्मीद है।

Reet Notification 2025 Highlight

OrganizationBoard of Secondary Education Rajasthan , Ajmer
Name Of PostRajasthan Teacher Eligibility Exam
Notification OutComing Soon
Apply ModeOnline
Application StartComing Soon
Reet Full FormRajasthan Teacher Eligibility Exam
CategoryRajasthan New Reet Exam

Reet Passing Marks 2025

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) नई दिल्ली द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा इन निर्देशों में आरईटी के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 60 प्रतिशत निर्धारित किए गए हैं न्यूनतम अंकों में छूट देने की आवश्यकता है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दिनांक 18/10/2016 के निर्णय में न्यूनतम योग्यता के संबंध में अंकों में रियायत देना राज्य सरकार का अधिकार क्षेत्र है।

इन्हें भी पढे – राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा स्कूल व्याख्याता हिन्दी विषय प्रश्न पत्र की उत्तरकुंजी

इसी आदेश की पालना में पिछली सरकार ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए REET अंकों में छूट देकर राजस्थान के लाखों अभ्यर्थियों को खुशखबरी दी थी। ऐसे में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को छोड़कर राजस्थान के सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम उत्तीर्ण अंक मिलेंगे। इससे पहले, REET परीक्षा में सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक 60% थे।

REET Passing Marks 2025 Category Wise

  • सामान्य / अनारक्षित 60 अंक (टीएसपी व नॉन टीएसपी)
  • अनुसूचित जनजाति (ST) 55 (नॉन टीएसपी), 36 (टीएसपी)
  • अनुसूचित जाति (SC), ओबीसी, एमबीसी व आर्थिक कमजोर वर्ग 55 अंक (नॉन
  • टीएसपी व टीएसपी) समस्त श्रेणी की विधवा और परित्यक्ता महिलाएं एवं भूतपूर्व सैनिक 50 अंक (टीएसपी व नॉन टीएसपी)
  • दिव्यांग 40 अंक (टीएसपी व नॉन टीएसपी)
  • सहरिया जनजाति – 36 अंक (टीएसपी व नॉन टीएसपी)

रीट 2024 कब आएगी

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 25 नवंबर को आरईईटी का विस्तृत विज्ञापन जारी किया जाएगा। 01 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करना प्रारंभ होंगे। इस बार रीट परीक्षा में 18 लाख के आस पास अभ्यर्थी शामिल हूँ सकते है। रीट परीक्षा का आयोजन फरवरी माह में प्रस्तावित है। रीट परीक्षा स्तर प्रथम एवं स्तर द्वितीय के लिए अलग अलग परीक्षा आयोजित होगी।

रीट में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए

रीट पारीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य अभ्यर्थियों को 60 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है। अलग अलग केटेगोरी की लिए अलग अलग उत्तीर्ण अंक निर्धारित किए गए है। राज्य सरकार चाहे तो श्रेणी के अनुसार छूट दे सकते है।

रीट पात्रता परीक्षा कब होगी 2025 में

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन हर बार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड , अजमेर द्वारा करवाया जाता है । इस बार भी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रीट परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। 25 नवंबर को रीट का नोटिफिकेशन जारी होने के पश्चात 01 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन भरना प्रारंभ होंगे जो की एक महीने तक चलेंगे। उसके बाद बोर्ड द्वारा फरवरी 2025 में रीट परीक्षा का आयोजन प्रस्तावित है। यदि फरवरी में तय समय के अनुसार रीट परीक्षा का आयोजन हो जाता है तो अप्रैल मे रीट परीक्षा ( REET EXAM ) का परिणाम जारी किया जा सकता है।

रीट परीक्षा देने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए

स्तर 1 या 2 पद के लिए शिक्षकों के लिए राजस्थान पात्रता परीक्षा 2024 में भाग लेने के लिए, कुछ पात्रता को पूरा करना अनिवार्य है, इसके बारे में विवरण नीचे दिया जा रहा है।
शैक्षणिक योग्यता:
पेपर I: एक उम्मीदवार को इंटरमीडिएट (कक्षा 12) परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी और उसने दो वर्षीय डीएलएड या चार वर्षीय बीएलएड किया होगा।
पेपर II: व्यक्ति को स्नातक की डिग्री, अतिरिक्त दो वर्षीय बीएड, दो वर्षीय डीएलएड, चार वर्षीय बीएलएड या चार वर्षीय बीए/बीएससी.बीएड (आईटीईपी) करना चाहिए।
आयु सीमा: लेवल 1 या 2 के लिए राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।

रीट प्री और मेंस क्या है

रीट प्री परीक्षा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा करवाई जाती है। इस परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही रीट मेंस परीक्षा में शामिल हो सकते है। रीट मेंस परीक्षा का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा करवाया जाता है। रीट प्री उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही मेंस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है। रीट मेंस परीक्षा का आयोजन रीट प्री का परिणाम जारी होने के पश्चात किया जाएगा। रीट मेंस में लेवल द्वितीय मे अलग अलग विषय से आवेदन करना होता है। जबकि लेवल प्रथम में सभी विषय समान रहता है।

REET EXAM PAITERN

स्तर प्रथम व द्वितीय के लिए अलग अलग परीक्षा पैटर्न रहेगा । इसमें कितने प्रश्न , कितना समय , क्या क्या पैटर्न रहेगा , इन सब की जानकारी नीचे बताई गई ।

स्तर प्रथम –

  • Exam mode – Offline
  • Exam Duration – 2 hour 30 minutes
  • Total Questions: 150 
  • Question Type: Objective 
  • Maximum Marks: 150
  • Marking Scheme: +1 for a correct answer, no negative marking
  • Sections:
    1. Child Development and Pedagogy
    2. Language I
    3. Language II
    4. Mathematics
    5. Environmental Studies
  • Medium: English and Hindi

स्तर द्वितीय –

  • Exam Mode: Offline
  • Duration: 2 hour 30 minutes
  • Total Questions: 150
  • Question Type: Objective 
  • Maximum Marks: 150
  • Marking Scheme: +1 for a correct answer, no negative marking
  • Sections:
    1. Child Development and Pedagogy
    2. Language I
    3. Language II
    4. Science & Mathematics / Social Science
  • Medium: English and Hindi

Leave a Comment